Last Updated on December 17, 2020 by Satish Thakur
आप सभी पाठकों का eGkhindi पर स्वागत है। इस पोस्ट में हम गणित से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण अभ्यास प्रश्न लाये हैं जिन्हे हल करके आप गणित विषय में अपना सामान्य ज्ञान बढ़ा सकते हैं।
अभ्यास के प्रश्न निम्नलिखित हैं –
( नोट: सभी प्रश्नों के उत्तर अंत में दिए गए हैं )
Contents
Page 1
1. एक परीक्षा में 100 उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त औसत अंक 50 है, उत्तीर्ण उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त औसत अंक 65 है, और असफल उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंक 35 है। परीक्षाओं में सफल उम्मीदवारों की संख्या क्या है ?
(A) 75
(B) 50
(C) 55
(D) 35
2. एक लम्बे तार में कितनी धारा प्रवाहित की जाये की तार को 10 सेमी की दुरी पर 10×10-4 वेबर/वर्ग मी. का चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाए ?
(A) 500 एम्पियर
(B) 600 एम्पियर
(C) 700 एम्पियर
(D) 800 एम्पियर
3. 700 रूपए में से कुछ राशि 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से और शेष 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से उधार दी गई है, दोनों हिस्सों का 5 वर्ष का कुल साधारण ब्याज 1600 रूपए है, 6% वार्षिक ब्याज की दर से उधार दी गई राशि है ?
(A) 2000 रूपए
(B) 3000 रूपए
(C) 4000 रूपए
(D) 5000 रूपए
4. एक शंकु की त्रिज्या तथा ऊंचाई का अनुपात 4:3 है। तदनुसार उसके वक्राकार सतह के क्षेत्रफ़ल तथा कुल सतह के क्षेत्रफ़ल का अनुपात कितना होगा।
(A) 5:4
(B) 16:9
(C) 5:9
(D) 3:7
5. 12000 रूपए को दो भागों में इस तरह बांटा जाता है कि पहले भाग पर 12% की दर से 3 वर्षों का साधारण ब्याज दूसरे भाग पर 16% ब्याज की दर से 4.5 वर्ष के साधारण ब्याज के बराबर है तो बड़ा भाग क्या है ?
(A) 8000 रूपए
(B) 6000 रूपए
(C) 7000 रूपए
(D) 7500 रूपए
6. एक मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 3:2 है यदि मिश्रण में दूध पानी से 3 लीटर अधिक है तो मिश्रण में दूध की मात्रा ज्ञात करो।
(A) 10 लीटर
(B) 12 लीटर
(C) 8 लीटर
(D) 9 लीटर
7. एक विभाजक में भाजक भागफल से 10 गुना और शेषफल 5 गुना है यदि शेषफल 46 है तो भाजक ज्ञात कीजिये।
(A) 4236
(B) 4306
(C) 4336
(D) 5336
8. 10 संख्याओं का माध्य 30 है यदि प्रत्येक संख्या में 5 जोड़ दिया जाए तब नया माध्य क्या होगा ?
(A) 20
(B) 35
(C) 15
(D) 25
9. यदि A,B और C क्रमशः एक घन के शीर्षों, किनारों तथा फलकों की संख्या के उद्योदक हो, तो A+B+C कितना होगा ?
(A) 20
(B) 22
(C) 24
(D) 26
10. A, B से 2 गुना बेहतर श्रमिक है और किसी काम को B से 14 दिन पहले ख़त्म करता है तो A अकेला उसी काम को कितने दिन में खत्म करेगा ?
(A) 21 दिन में
(B) 28 दिन में
(C) 14 दिन में
(D) 30 दिन में
11. एक फल विक्रेता 80 रूपए में 200 सेब खरीदता है और उन्हें 100 रूपए में बेचता है तो उसका लाभ प्रतिशत क्या है ?
(A) 35 प्रतिशत
(B) 25 प्रतिशत
(C) 30 प्रतिशत
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
12. A काम को 21 दिन में कर सकता है। B, A से 40 प्रतिशत अधिक कुशल है। B द्वारा उसी काम को अकेले समाप्त करने के लिए अपेक्षित दिन है।
(A) 12
(B) 18
(C) 10
(D) 15
13. व्यक्तियों के एक समूह में 70 प्रतिशत व्यक्ति पुरुष है और 30 प्रतिशत विवाहित है। यदि पुरुषों का 2/7 भाग विवाहित है, तो महिलाओं का कितना भाग अविवाहित है ?
(A) 2/7
(B) 2/3
(C) 1/3
(D) 3/7
14. दो संख्याओं का ल.स. 864 तथा म.स. 144 है। यदि उनमे से एक संख्या 288 हो, तो दूसरी संख्या क्या है ?
(A) 576
(B) 432
(C) 144
(D) 1296
15. एक विक्रेता 14 रूपए के पांच के भाव से नीम्बू बेचता है, जिससे उसे 40 प्रतिशत का लाभ होता है। उसने एक दर्जन नीम्बू कितने में ख़रीदे थे ?
(A) 20 रूपए
(B) 24 रूपए
(C) 21 रुपय
(D) 28 रूपए
16. शब्द PUBLIC के अक्षरों को कितने भिन्न तरीकों से पुनर्व्यवस्थित किया जा सकता है ?
(A) 48
(B) 72
(C) 36
(D) इनमे से कोई नहीं
17. एक संख्या का 3/7 का 2/3 का 3/5 , 150 है। उस संख्या का 60% कितना होगा ?
(A) 750
(B) 525
(C) 52.5
(D) 875
Answers/उत्तर
(1) B. 50 (2) A. 500 एम्पियर (3) A. 2000 रूपए (4) C. 5:9
(5) A. 8000 रूपए (6) D. 9 लीटर (7) D. 5336 (8) B. 35
(9) D. 26 (10) C. 14 दिन में (11) B. 25 प्रतिशत (12) D. 15
(13) B. 2/3 (14) B. 432 (15) B. 24 रूपए (16) A. 48 (17) B. 525